मशहुर गीतकार और शायर अनवर फरुखाबादी का ६२ साल की उम्र में फरुखाबाद में निधन हो गया। अनवर साहेब ने बोलीवुड को कई हिट गाने दिए। इनमें हमें तो लूट लिया मिल के हुस्नवालों ने और जिन्दगी भर नहीं भूलेगी बरसात की रात विशेष रूप से उलेखनीय है। उनके गीतों, कवालियों और नज्मों को रफ़ी, पंकज उधास, मन्ना डे आदि ने आवाज़ दी। 1928 में जन्में अनवर १९४५ में मुंबई पहुंचे। वहां ४० सालों के दौरान उन्होंने अल्हीलाल, मेरे पिया, परदेशी साजन जैसी हिट फिल्मों के लिए गीत लिखे। उनके इंतकाल पर हमें दुःख है।
अगर आप भी उनके बारे में कुछ कहना चाहतें हैं तो आपका स्वागत है.