थोड़ा फेरबदल करके
आप उसके नंगापन को ढंक सकते हैं
अमली जामा नहीं पहना सकते
क्योंकि झूठ नंगा होता है
जो हुआ नागाडीह और हल्दीपोखर में
मारे गये जो लोग
बच्चा चोर तो नहीं ही थे
किसने मारा
क्यों मारा
हो रही जांच
होती रहेगी
फिलहाल तो
कई घरों की आंच ठंडी है
बूढ़ी मां की आंखों की आखिरी उम्मीद
श्मशानी राख में तब्दील हो गयी
बहन के सपने धुएं हो गये
बच्चों की निर्दोष आंखों ने
देखें हैं जब से हैवानियत के मंजर
मासूमियत पत्थरा गयी है
नवब्याहता की सूनी मांग
सच और झूठ के साबित हो जाने से भी
अब सिंदूरी नहीं होगी
अंखुआने से पहले ही
ठूंठ हो चुका दांपत्य
अब हरियाली का गीत नहीं गा पायेगा
हाथ जोड़कर जिंदगी की भीख मांगते युवक को देख
क्यों नहीं जगी मानवता
क्यों नहीं सुगबुगायी इंसानियत
बच्चा चोरी की अफवाह में
हत्या सिर्फ युवकों की नहीं
मानवता की भी हुई है
फिर भी शर्मसार नहीं इंसान
हे भगवान!
हे भगवान!!
- अखिलेश्वर पांडेय
(झारखंड के नागाडीह और हल्दीपोखर में पिछले दिनों बच्चा चोर की अफवाह में छह युवकों की हत्या कर दी गयी)