शनिवार, 9 मई 2009

ऐ मां तेरी सूरत से बढकर भगवान की सूरत क्‍या होगी...

बेसन की सोंधी रोटी पर, खटी चटनी जैसी मां,
याद आती है, चौका बासन, चिमटा-फुंकनी जैसी मां,
बीवी, बेटी, बहन पडोसन थोडी-थोडी सबमें
दिनभर एक रस्‍सी के उपर चलती नटनी जैसी मां।
निदा फाजली साहब की इन पंक्तियों के साथ मदर्स डे पर पेश है यह तस्‍वीर-

4 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुंदर कहा .. मदर्स डे पर दुनियाभर की सभी माओं को बधाई एवं शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  2. मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं.

    जवाब देंहटाएं
  3. सच में माई तो दिन भर फिरकनी की तरह काम करती है और स्नेह बांटती है - सो अलग!

    जवाब देंहटाएं